Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़जिला पूर्ति कार्यालय,का हुआ औचक निरीक्षण

जिला पूर्ति कार्यालय,का हुआ औचक निरीक्षण

आजमगढ़/संसद वाणी : जिला पूर्ति कार्यालय, आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय में मौके पर नगर क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार, वासुदेव मिश्र, आशुलिपिक, विशाल वर्मा,आ०लि०, अविनाश कुमार राय, पू०लि०, ओमप्रकाश यादव, पू०लि०, मो० आदिल, पू०लि०,विनय कुमार यादव, पू०लि०,सम्बद्ध सफाईकर्मी आफताब अहमद तथा इंटिग्रा कं० के नगर क्षेत्र के सहायक इंजी० सतीश चन्द्र यादव (आई०डी० संख्या- सी०टी01597) मौके पर उपस्थित पाये गये। इस दौरान विकास खण्ड रानी की सराय के लाभार्थी कौशल्या देवी, चन्द्रकला देवी, कौशल्या देवी, कार्यालय में अपने परिवार के सदस्यों का नाम जुड़वाने हेतु मौके पर आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित पायी गयी। इस प्रकार कार्यालय में सब कुछ ठीक पाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments