पिंडरा/संसद वाणी : स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को तहसील स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
शनिवार को सुबह 8 बजे से नेशनल इंटर कालेज पिंडरा से मानव श्रंखला एक किमी लम्बी दूरी तक बनाई गई । जो हाथ मे मतदाता जागरूकता से सम्बंधित बैनर व पोस्टर लिए बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा, पंचायत विभाग के अलावा इंटर कालेज पिंडरा के छात्र सड़क के किनारे खड़े रहे। जिससे आने जाने वाले लोग जागरूक हो रहे थे। मानव श्रंखला बनाने के दौरान पिंडरा व बड़ागांव के शिक्षक उपस्थित रहे।
इस दौरान बीडीओ छोटेलाल तिवारी, बीईओ विनोद मिश्रा, विजयप्रकाश यादव, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, इंटर कालेज के प्रधानाचार्या जितेंद्र सिंह खरवार, संकुल प्रभारी अखिलेश मिश्रा, अरविंद वर्मा, सन्तोष मौर्य समेत सैकड़ो शिक्षकगण उपस्थित रहे।