राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में अतरौलिया बाजार निवासी तेरस सोनकर, प्रकाश चौरसिया जो अतरौलिया स्थित पश्चिम पोखरा से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे, तभी एक चक्का गाड़ी दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें तेरस और ओमप्रकाश घायल हो गए, दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, घायल तेरस सोनकर ने बताया कि मैं और मेरा साथी ओम प्रकाश टहलकर वापस आ रहे थे कि बाजार के ही निवासी दाऊद जो जान से मारने की नीयत से धक्का मार दिया, धक्का लगने से दोनों लोग गिर पड़े तो दाउद ने कार बैक करके फिर ऊपर चढ़ा दिया। इसके बाद वह कार लेकर फरार हो गया। गंभीर अवस्था में दोनों लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां से जिला के लिए रेफर कर दिया गया। घायल तेरस सोनकर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर अतरौलिया बाजार के लोग आक्रोशित हो उठे और दाऊद के घर पर चढ़कर हंगामा करने लगे और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ बुढ़नपुर समेत 4 थानों की पुलिस फोर्स समेत पहुंचे। बताया जा रहा है कि दाऊद का आपराधिक इतिहास है, जिस पर पूर्व से कई मुकदमें दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here