पिंडरा तहसील दिवस पर आए 113 मामले
पिंडरा/संसद वाणी : जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहाकि निस्तारण पारदर्शी और फरियादी को संतुष्ट करने वाला हो। इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निष्पक्ष होकर कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने निस्तारण किये गए शिकायती पत्र का अवलोकन भी किया।
उक्त बातें पिंडरा तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कही। डीएम के समक्ष बाबतपुर निवासी महिला फरियादी हेमा ने कहाकि साहब मजदूरी कर जीवन यापन करते है । विद्युत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से प्रतिमाह 10 हजार रुपये बिल आ रहा है। अब तक डेढ़ लाख का बिल मिलने से परेशान है। जिसपर डीएम ने एसडीओ को बिल ठीक करने का निर्देश दिया। ताड़ी के रामजियावन गुप्ता ने 8 वी बार प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सिसवा रामपुर गांव में बिना भूमि प्रबंधन समिति के प्रस्ताव के दूसरे गांव के अपात्र ब्यक्ति को ग्राम सभा की जमीन पट्टा देने की शिकायत की। जिसपर बीडीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। नोनियापुर अनेई की सुनीता और जितना ने आरोप लगाया कि अक्टूबर 2020 को भूमि आवंटित हुई थी।लेकिन आज तक कब्जा नही मिल पाया। जिसपर राजस्व निरीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।पिंडरा असवालपुर मार्ग पर न्यायालय के आदेश के बावजूद भी अतिक्रमण न हटाने की शिकायत ग्रामीण कुर्बान अली ने की। जिसपर एसडीएम और तहसीलदार को मार्ग से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
बिन्दा निवासी अशोक यादव ने कोर्ट के आदेश के बावजूद विपक्षी द्वारा न मानने की शिकायत की। जिसपर डीएम ने एसडीएम और एसीपी को मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया।
अजईपुर के कमलेश मौर्य ने आरोप लगाया कि मेरे एक पुत्र को इलाहाबाद मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने तथा दूसरे पुत्र को बीएचयू में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर गांव के बगल के असवालपुर निवासी युवक ने साढ़े 15 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर हड़प लिया। जिसपर एसीपी पिंडरा को जांच दी गई। इसके अलावा खालिसपुर के ग्राम प्रधान अभिलाषा राय ने दो बार थाना दिवस व तहसील दिवस पर शिकायती देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नही हुई।
तहसील दिवस पर कुल 113 मामलों में से 9 मामलों का निस्तारण हो पाया।
इस दौरान डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा, एसीपी प्रतीक कुमार, डीडीओ अशोक चौरसिया, बीएसए अरविंद पाठक, प्रभारी डीपीओ आर एन सिंह, तहसीलदार विकास पाण्डेय, बीडीओ छोटेलाल तिवारी , एक्सईएन विद्युत, जलनिगम, पीडब्ल्यूडी रहे।