डीएम ने हॉट बाजार का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

पिंडरा/संसद वाणी : जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शनिवार को पिंडरा में सीसीआर फंड से बने हॉट बाजार का निरीक्षण किया।
तहसील दिवस पश्चात पिंडरा विद्युत के परिसर में बहुराष्ट्रीय कंपनी सीजेन्टा के द्वारा सीसीआर फंड से एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बने हॉट बाजार का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य की सराहना करते हुए स्थापित दुकान का आवंटन के लिए समिति बनाने, बिजली कनेक्शन देने व ग्राम पंचायत स्तर पर साफ सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ को दिया। लगभग 15 मिनट तक एक बीघा में परिसर का हर कोने को देखा और स्वयं सहायता समूह को उक्त दुकाने आवंटित करने वरीयता देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीडीओ अशोक चौरसिया, तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, संस्था सचिव प्रवीण कुमार सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विवेक गुप्ता व पंचायत सहायक साहबलाल रहे।

हॉट बाजार स्वयं सहायता समहू व गरीब तबके के लोगों को मिलेगा अवसर

पिंडरा में बने हॉट बाजार में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं और गरीब तबके के लोगों को मार्केटिंग, पैकेजिंग व प्रोसेसिंग को वरीयता के आधार पर कृषि से जुड़े किसानों व दुकानों को खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके रख रखाव के लिए कमेटी बनाने व ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम पंचायत सहायक को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया।
उन्होंने बाजार के सामने अतिक्रमण को हटाने के साथ संस्था सचिव प्रवीण कुमार सिंह से वेडिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। जिससे एक आधुनिक सुविधाओं वाला हॉट बाजार खुल सके।

More From Author

शौच करने गए बुजुर्ग की हुई मौत

ग्राम प्रधान को पत्नी संग देखने की शिकायत पर पति की हुई पिटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *