अजगरा चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय छः घंटे में नाबालिक लड़की को किया सकुशल बरामद
वाराणसी/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के मामले में मंगलवार को अभियुक्त सचिन निषाद व अर्पहिता को थाना क्षेत्र के चंदापुर नहर हाईवे से गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार एक गांव की नाबालिक छात्रा कक्षा 9 में पढ़ने वाली घर से विद्यालय में पढ़ने गई गई थी घर वापस न आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद चोलापुर पुलिस को 112 नंबर की सूचना के बाद अपहरण की तकरीर दी जिस पर चोलापुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम के द्वारा संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने पर अभियुक्त सचिन निषाद उम्र 24 वर्ष सादात बिंदुवली नवाबाद थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर पास्को सहित सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया वहीं पूछताछ में सचिन निषाद ने बताया कि विगत 3 महीने से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे शादी करने की नीयत से भगाकर ले जा रहे थे रास्ते में पकड़ लिया गया।
गिफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक सैय्यद महफूज आलम, हेड कांस्टेबल लवकुश कुमार, महिला कांस्टेबल वैशाली यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।