संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में मोहर्रम त्योहार के अवसर पर जुलूस निकाला जाएगा जहां पर गांव सभा में जुलूस ले जाने वाले रास्ते पर विवाद था चौकी इंचार्ज गोसाईपुर विकास कुमार मौर्य व उप निरीक्षक दयाशंकर हेड कांस्टेबल नीरज राय के द्वारा गांव प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार सिंह व गांव वालों के बीच बैठक कर रास्ते के मामले को हल किया गया। जिसकी काफी प्रशंसा गांव वालों ने की।