दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का तृतीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग समन्वय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

वाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी के एक होटल के सभागार में दी होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश शाखा की तृतीय प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग समन्वय कार्यशाला का आयोजन प्रातः 10:00 बजे शुरू हुआ। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा महात्मा हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

प्रथम सत्र में संगठन के इतिहास को लेकर एक वीडियो डाक्यूमेंटरी द्वारा भारत में होम्योपैथी के अभ्युदय और होमाई संगठन के शुरुआत से लेकर अब तक की पूरा इतिहास डॉ वी के पांडेय द्वारा दर्शाया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय होम्योपैथिक आयोग के प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा उपस्थित चिकित्सक सदस्यों को आयुष्मान भारत अभियान से चिकित्सकों को जोड़ने के राष्ट्रीय अभियान में अपनी सहभागिता की ट्रेनिंग दी गई।

द्वितीय सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में एजेंडा द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि होम्योपैथी की दशा और दिशा में सुधार के लिए प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाए तथा राज्य और केंद्र सरकार द्वारा होम्योपैथी को बढ़ावा देने वाले योजनाओं के लिए किए जा रहा है प्रयासों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मंथन शिविर में संगठन की कार्यकारी कमेटी द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए जो किसी भी आपदा की स्थिति में आम नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं को नागरिकों तक त्वरित पहुंचाने में प्रशासन की मदद करें। सभा के अंत में समर्पित कर्मठ सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान दिया गया। इस सभा में प्रदेश कार्यकारिणी के सारे पदाधिकारी गण और पूरे प्रदेश से आए हुए सदस्यों ने भाग लिया प्रदेश महासचिव डॉ डी एस सिंह, अध्यक्ष डॉ एस.पी. सिंह सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वी के पांडेय, डॉ एस के सिंह, डॉ दिवाकर तिवारी, डॉ सफी अहमद सहित स्थानीय यूनिट के डॉ अम्बरीष कुमार राय, डॉ विजय त्रिपाठी, डॉ मानवेश मिश्रा आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया, मीडिया कर्मी एवं फार्मास्यूटिकल कंपनियों के प्रतिनिधि भी काफी संख्या में मौजूद रहे। सभा के अंत में अध्यक्ष ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई।

Sushil Chaurasia

Related Posts

यातायात माह वाराणसी कमिश्नरेट में आज से अभियान शुरू

वाराणसी/संसद वाणी : ट्रैफिक विभाग की ओर से पहली नवंबर यानी शुक्रवार से यातायात माह का आगाज होगा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जागरुकता रैली को हरी…

Read more

चोलापुर पुलिस ने बच्चों के बीच मनाई दिवाली

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार व उनके टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव में जाकर बच्चों के बीच मोमबत्ती,मिठाई, चॉकलेट व वेफर बाटकर दिवाली…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!