श्री मद्भागवत कथा की शुरुआत नरिया हनुमान मंदिर से कोशलेश नगर तक 151 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ

वाराणसी/संसद वाणी : आज कोशलेश नगर पार्क में शुरू हुए श्री मद्भागवत कथा की शुरुआत नरिया हनुमान मंदिर से कोशलेश नगर तक 151 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़ एक भाग लिया। कोशलेश नगर नागरिक समिति और कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में संयोजक वरुण सिंह और अशोक पटेल और स्वागताकांछी कोशलेश नगर नागरिक समिति के सचिव प्रमील पाण्डेय ने कथा पंडाल में पधारे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
कथा वाचिका ग्वालियर से पधारी साध्वी निष्ठा जी ने भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा आज जन्मों के पाप एक भागवत के भाव को समझते हुए कथा श्रवण करने मात्र से नष्ट हो जाते हैं। भगवान शंकर की नगरी में कथाओं के प्रति लोगों में उत्साह ही भागवत की महत्त्व को समझाने के लिए काफी है। जीवन में अहम और वहम से बचना चाहिए और अहंकार को संस्कार में साकार करने की जरूरत है।


कथा में मुख्य यजमान डा0 आनंद मिश्रा नूतन और सत्या मिश्रा थे।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा समाज में जो बुराइयां पनप रही है उसे संस्कारों से ही दूर किया जा सकता है।
समापन सत्र के अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा भागवत के भाव में ही सारा जीवन का सार छुपा है बस उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।

कथा में रांची विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जेपी लाल, राजेश नागर, ई0 अनिल सिंह, मुन्ना सिंह , प्रो0 शत्रुधन त्रिपाठी, कैलाश तिवारी , संजीव सिंह, फतेहबहादुर सिंह, विपिन सिंह, राजीव पटेल राजू, परितोष पाण्डेय गोलू, प्रियांशु सिंह, हिमांशु, सतीश पाल, रजनी सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Mahesh Pandey

Related Posts

यातायात माह वाराणसी कमिश्नरेट में आज से अभियान शुरू

वाराणसी/संसद वाणी : ट्रैफिक विभाग की ओर से पहली नवंबर यानी शुक्रवार से यातायात माह का आगाज होगा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जागरुकता रैली को हरी…

Read more

चोलापुर पुलिस ने बच्चों के बीच मनाई दिवाली

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी इंचार्ज विकास कुमार व उनके टीम के द्वारा क्षेत्र के गांव में जाकर बच्चों के बीच मोमबत्ती,मिठाई, चॉकलेट व वेफर बाटकर दिवाली…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!