ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम बंधुओ ने निकाला जुलूस

पिण्डरा/संसद वाणी : पिंडरा क्षेत्र में बड़े ज़ोशो खरोशो के साथ सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। जुलूस में सभी बच्चे हरे रंग के इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा झंडा लहरा रहे थे। आका की आमद में नाते नबी के साथ देश भक्ति गीत गुनगुना रहे थे और आका की आमद मरहबा रसूल की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे। पिंडरा में जुलूस मस्जिद से होते हुए बाजार के अंतिम छोर तक गई। जिसमे हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। इसके अलावा बरही नेवादा, ताड़ी, कठिराव, कुआर, थानारामपुर, सिंधोरा, हिरामनपुर, काशीपुर समेत अनेक कस्बो व गांवों में जुलूस निकला। जगह जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।


इस दौरान एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सिंधोरा निकिता सिंह, करखियाव चौकी इंचार्ज केके वर्मा, आयुष ओझा समेत अनेक दरोगा जुलूस के साथ शांति व्यवस्था में लगे हुए थे।

More From Author

ब्रेकिंग…बरावफात का जुलूस वापस लाते समय झंडा हाईटेंशन के तार से टकराया, 6 लोग हुए जख़्मी

इकलौता पुत्र के नाद नदी में डूबने से हुई मौत, डूबा घर का चिराग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *