तीन चोर चढे पुलिस के हत्थे

वाराणसी/संसद वाणी : डाफी (नरायनपुर) स्थित मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे घुसे चोरो ने आभूषण के साथ-साथ नगदी पर भी किए हाथ साफ करने वाले तीन चोर लंका पुलिस द्वारा किए गए गिरफ्तार।
पीडित के अनुसार अमरा अखरी चौराहा स्थित अलका पैलेस मे दिनांक 16/11/2024 को मेरी बहन का तिलक व अंगूठी रस्म अदायगी कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमे परिवार के सभी लोग गए हुए थे। पीड़ित के डाफी (नरायनपुर) स्थित मकान मे ताला लगा था। तिलक कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जब हम लोग अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब हम घर के अंदर दाखिल हुए तो पता लगा कि कमरे का भी दरवाज तोड़कर घर मे रखे आभूषण व नगदी चोरी हो गया है। जिसके सम्बन्ध मे पीड़ित द्वारा दिनांक 17/11/2024 को थाना लंका मे तहरीर दिया गया। जिसके क्रम मे लंका पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी।

जिसके फलस्वरूप दिनांक 12/12/2024 को लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त क्रमशः शाहीद अंसारी पुत्र नुरूद्दीन अंसारी निवासी कन्हई सराय थाना लोहता उम्र 37 वर्ष, अजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामबली गुप्ता निवासी सलारपुर थाना सारनाथ उम्र 32 वर्ष, शत्रुघ्न कुमार पुत्र स्वर्गीय बांके लाल निवासी जलाली पट्टी थाना मडुआडीह उम्र 40 वर्ष है। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 11 लाख 40 हजार रुपए नगद व आभूषण मिले है। पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि नरायनपुर डाफी से चोरी किए गए गहने बेचकर 11 लाख ईकट्ठा किए थे। डेढ महिने पहले नैपुरा कला डाफी स्थित चौरा मन्दिर के पीछे चोरी के बाकी सामनो को बेचकर 40 हजार ईकट्टठा किए थे। बरामद हार्ड डिस्क भट्टठी लोहता के एक प्राथमिक विद्यालय से दो माह पहले का चोरी का बताया। गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

More From Author

वृद्धजनों और दिव्यांगों के सेवा के लिए मिला व्हील चेयर

ठंडक के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने किया रेन बेसरों समेत अन्य स्थलों का किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *