देश का पहला टोल प्लाजा जहाँ दो किलोमीटर के बाद रोड ही नही है
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी
नेशनल हाईवे-233 वाराणसी टू आजमगढ़ -वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है व गोरखपुर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का संसदीय क्षेत्र है जो यह रास्ता एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ता है ।वही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने एक कारनामा किया जिसमें आधे रोड निर्माण (करीब 20 किलो मीटर) किए बिना ही रोड पर टोल वसूली शुरू कर दी यह देश का पहला ऐसा टोल टैक्स होगा जहां पर दो किलोमीटर के बाद रोड नहीं है। फिर भी टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली की जाने लगी वही जौनपुर क्षेत्र में पढ़ने वाले किसानों को ना तो उचित मुआवजा मिला है और ना ही रोड का निर्माण किया गया है वहां के किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। आज शुक्रवार को चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने टोल प्लाजा का उद्घाटन किया और पुलिस बल के साथ में ढेरही टोल प्लाजा को चालू कर दिया गया किसानों द्वारा 21 फरवरी को धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया था कि जब तक रोड का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस रोड पर टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी।
इसके विपरीत आज शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ में ढेरही प्लाजा पर टोल वसूला गया जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। यह देश का पहला ऐसा टोल प्लाजा होगा जहां पर दो किलोमीटर के बाद रोड ही नहीं बना है। वही दानगंज बाजार से गुजरते समय गाड़ियों के बंपर रोड से टकराकर टूट जा रहे हैं बाजार में बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं उसे पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं दिया वही टोल प्लाजा शुरू करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को भेजा गया ।