प्रदेश का पहला नेचुरोपैथी केन्द्र एवं पंचकर्म हट्स का शिलान्यास राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने किया

वाराणसी/संसद वाणी : चौबेपुर बाजार के आयुर्वेदिक अस्पताल प्रांगण में 984,31करोड़ की लागत से बनने वाले नेचुरोपैथी केन्द्र एवं पंचकर्म हट्स का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन के उपरांत राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व विधायक अजगरा त्रिभुवन राम ने किया ।यह प्रदेश का पहला नैचुरोपैथी केंद्र होगा ।
इस मौके पर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि योग व वेद में आयुर्वेद का महत्व पहले से रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी आयुर्वेद लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में भूमिका निभाई।अब पुनः आयुर्वेद के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। यह वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली सहित पूर्वांचल के कई लोगों के लिए कारगर साबित होगा । उन्होंने बताया कि आराजी लाइन में भी एक केंद्र बनाने की योजना है। जिलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है।
उन्होंने निर्माण दायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के लोगों को चेतावनी भी दी कि किसी प्रकार की कमी नहीं पड़नी चाहिए।मानक के अनुरूप ही कार्य होना चाहिए।


अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि आयुर्वेद का यह केंद्र अजगरा विधानसभा ही नहीं पूर्वांचल के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है।इस केंद्र के माध्यम से तमाम रोगों का निवारण संम्भव हो सकेगा । उन्होंने आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को आभार जताया कि मेरे विधानसभा में मेरे प्रस्ताव को स्वीकार कर इतनी बड़ी उपलब्धि हमारे क्षेत्र को दी।
इस मौके पर आयुष विभाग के लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक व संचालन प्रधान संघ चोलापुर के अध्यक्ष रामसूरत यादव ने किया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष रामजी मौर्य, जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडेय,भोला नाथ उपाध्याय, मुक्ति नारायण मौर्य, अशोक पाण्डेय, अजय गुप्ता,राजू सेठ ,अजीत सिंह, दिनेश दूबे, राघवेन्द्र जायसवाल,विनोद चौबे, सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

More From Author

हरितालिका तीज पर ब्रती महिलाओं ने किया शिव पार्वती का पूजन

अंतर जनपदीय बाइक चोरी के सरगना को मिली जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *