पिंडरा/संसद वाणी : घर से स्कूल जाते समय रास्ते मे छेड़खानी से त्रस्त छात्रा द्वारा पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई तो फुलपुर पुलिस ने मनबढ़ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस कमिश्नर को जन शिकायत प्रकोष्ठ के जरिये फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिक छात्रा ने मनबढ़ नाबालिक छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी। उसके बाद पुलिस ने सीपी के निर्देश पर आरोपित दो नाबालिक लड़को के खिलाफ बीएनएस 74,351 (3), व 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस को दिए तहरीर में नाबालिक ने आरोप लगाया कि वह दबेथुवा स्थित एक इंटर कालेज में 10 वी की छात्रा है। वह जब भी घर से स्कूल साइकिल से जाती है रास्ते मे मेरे साइकिल के आगे पीछे तीनों लड़के साइकिल से चलते और रास्ते मे भद्दी भाषा का प्रयोग करते है। जिसके चलते वह स्कूल जाना बंद कर दी है।