जीआरपी की गिरफ्त में कार सवार पर हमला करने वाले आरोपी

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
डीडीयूनगर/संसद वाणी :
रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पिक एंड ड्राप के दौरान पार्किंग शुल्क वसूली करने वाले कर्मचारियों ने एक कार सवार से अवैध तरीके से वसूली का विरोध करने पर कार सवार को बूरी तरह मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित के तहरीर पर जीआरपी ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। डीडीयू सर्कुलेटिंग एरिया में रेल प्रशासन ने कार पार्किंग का जगह निर्धारित किया है। जिसे रेलवे न अलग अलग स्टैंडों को ठेका पर दे रखा है। जहां वाहन खड़ा करने के पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। स्टैंड संचालक पार्किंग शुल्क वसूलने के लिए अलग-अलग एक दर्जन लोगों को लगा रखा है। जो स्टैंड के साथ डीआरएम आफिस से एसबीआई शाखा तक सड़क से गुजर रहे कार सवार से भी धनउगाही करते है। जबकि रेल प्रशासन पिक एंड ड्राप के दौरान किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेने की मनाही किया है। इसके बाद भी अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। जिससे आए दिन मार-पीट की घटनाएं होती रहती है। बावजूद कमर्शियल विभाग मौन धारण किया है। जो रेल परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब हो कि रविवार की रात अंबेडकर नगर के सिंगरौली निवासी अभिनंदन तिवारी अपने रिस्तेदार को डीडीयू स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में छोड़कर जाने लगा। इस दौरानपार्किंग शुल्क लेने वाले कर्मचारी जबरिया पैसा मांगने लगे। इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने कार सवार को दौड़ा-दौड़कर मारने पीटने लगे। जिससे कार सवार का सिर फट गया और खून बहने लगा। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। पीड़ित के तहरीर पर धारा 147,323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रविशंकर राय पुत्र श्याम नारायण निवासी वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर चंदोली व सूरज गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 19 न्यू महाल नई सट्टी मुगलसराय को गिरफ्तार जेल भेज दिया। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार का मेडिकल कराकर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसमें चार नामजद व एक अज्ञात हैं। मारपीट के मामले में दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन अन्य लोगों को शिघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here