छात्र संसद और कन्या भारती के पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
डीडीयूनगर/संसद वाणी : विद्या भारती की ओर से संचालित नगर के चतुर्भुजपुर स्थित बाल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में छात्र संसद और कन्या भारती के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मनीष पाठक विद्या भारती के और सोनम कन्या भारती की प्रधानमंत्री बनी है।
शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत मां सरस्वती, मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि आरपीएफ डीडीयू पोस्ट के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। कहा कि सही मार्गदर्शन और कर्तव्य पालन से लक्ष्य को पा सकते हैं। इसके पूर्व उन्होंने विद्या भारती और कन्या भारती के प्रधानमंत्री, न्यायाधीश जागृति पांडेय, सेनापति ओम सिंह और संसद सदस्यों को पद और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्कूल में आयोजित सुसज्जित बस्ता, ड्रेस आदि प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य सुरेश, गौरीशंकर, लोकनाथ, रमेश गुप्ता, देवनरायण मिश्र, शुभम, शोभा, रंजना, अनुराधा आदि उपस्थित रहे।अध्यक्षता कृष्ण मुरारी मिश्र ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय ने किया।