वाराणसी/संसद वाणी: बाबतपुर हाइवे अड्डे पर लोकल टैक्सी चालकों से परेशान उबर कैब व ओला टैक्सी चालकों ने गुरुवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अध्यक्ष व सांसद प्रिया सरोज से उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन दिया।
उबेर कैब के टैक्सी चालकों ने सांसद को दिए ज्ञापन में लोकल टैक्सी चालकों की मनमानी, यात्रियों से बत्तमीजी, उबर कैब को सवारी लेने पर धमकी देने समेत अनेक समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। ओला टैक्सी चालक भी ज्ञापन देने में शामिल रहे।
उन्होंने एयरपोर्ट परिसर से लोकल व बिना परमिशन के टैक्सी चालकों को बाहर करने की मांग की। जिससे आये दिन कैब टैक्सी चालकों व यात्रियों के साथ मारपीट की घटना को रोका जा सके। जिसपर सांसद ने उबर व ओला चालको को समस्या समाधान हेतु अशाश्वत किया। ज्ञापन देने वालों में कपिल दुबे, जितेंद, नीरज पाल, मो0 मेराज, आशीष यादव समेत अनेक टैक्सी ड्राइवर रहे।