चोलापुर में पशु चोरी से ग्रामीण परेशान

संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह

चोलापुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मिल रहा लोगों को आश्वासन

चोलापुर/संसद वाणी : क्षेत्र में बकरा बकरी चोरी से ग्रामीण परेशान हो गए है एक हफ्ते के अंदर लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बकरा व बकरी चोरी हो चुके है बुधवार की देर रात भी चंदापुर में फुलपत्ती देवी के दो बकरा और एक बकरी को चोरों ने उठा ले गए, जिसकी सूचना भुक्तभोगी ने स्थानीय थाना में दी है।


ऐसे ही एक हफ्ते पूर्व सहडी निवासी रामसूरत के घर में घुस बकरा बकरी के साथ जेब से नकदी भी चुरा ले गए जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की गई थी वही गांव के सीसीटीवी कैमरे में चोरों द्वारा चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे है लेकिन पुलिस कुछ हासिल नहीं कर पाई वही चोलापुर क्षेत्र में बकरा व बकरी चोरों का हौसला बुलंद है,चोलापुर क्षेत्र में बकरा व बकरी के निरंतर चोरी होने से ग्रामीण भयभीत है,क्षेत्र में कई जगह से बकरी चोर ग्रामीणों के घर में घुस उठा ले गए ,बकरी और बकरो के चोरी के मामले में चोलापुर पुलिस हाथ के हाथ खाली है तहरीर लेकर खाना पूर्ति कर आश्वासन दे ग्रामीणों को वापस भेज देती है l

More From Author

क्या मालवणी में गुजराती स्कूल पर आधिकारिक तौर पर अतिक्रमण किया जा रहा है?

जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी के वेल्डिंग मशीन व अन्य इलेक्ट्रिक सामान सहित चोर को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *