पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा- बेलवा मार्ग पर पिंडरा बाजार मोड़ पर सड़क निर्माण कार्य न किये जाने से प्रतिदिन सैकड़ो राहगीरों को बारिश के समय कीचड़ में से आवागमन करना पड़ रहा है। जलजमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने गंदे जल में खड़े होकर विरोध जताया।
बताते है कि उक्त पिंडरा बेलवा मार्ग की लंबाई लगभग ढाई किमी है। जिसका निर्माण प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना स किया गया। जिसमें लाखों रुपये खर्च हुए। लेकिन सड़क पहली बारिश भी नही झेल पाई और जगह जगह टूट गई। वही सम्बंधित ठीकेदार द्वारा पिंडरा बाजार मोड़ पर 100 मीटर सड़क न बनाने के चलते जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
जबकि उक्त मार्ग पर प्रसिद्ध प्राचीन दुर्गा मंदिर, महिला पीजी कॉलेज, एक महिला इन्टर कालेज, एक प्राथमिक व तथा दो निजी स्कूल भी संचालित होते है। उसके अलावा एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली उक्त सड़क पर सैकड़ों लोगों का आवागमन है। ग्रामीण कमलेश पटेल ने बताया कि सम्बंधित ठीकेदार द्वारा उक्त 100 मीटर सड़क छोड़ दिये जाने से नारकीय स्थिति बनी हुई है। शनिवार को सायंकाल में विरोध करने वालों में वीरेंद्र पटेल,रामाश्रय, रवि पटेल, ओमप्रकाश प्रजापति, पुतुल प्रजापति, सुनील, दिनेश , रमाकांत समेत अनेक लोग रहे।