आराजी लाइंस अंतर्गत गावों मे हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

वाराणसी/संसद वाणी : आराजी लाइंस ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभा में हैंडपंप खराब होने से गांवो में पेयजल आपूर्ति ठप है। इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को दूर से साइकिल व गाड़ी से पानी की ढुलाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है । और वही आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत असवारी गाँव के ही राहुल यादव,अजय, अनिल मौर्या , राजू ,संजय प्रजापति, गुड्डू, नीरज आदि ने बताया कई बार ग्राम पंचयात सचिव से शिकायत किया गया हैंडपम्प ठीक कराने के लिए , लेकिन अब तक सचिव ने सुध नहीं ली। ब्लाक अंतर्गत हैंडपंपों के ठीक न होने से ग्रामीण जनता मे पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है । इससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों को पानी लेने के लिए दूर जाना पड़ता है । और वही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचयात सीहोरवा (द.) व चित्तापुर मे पानी के किल्लत से लोग जूझ रहे है जिसकी लिखित शिकायत खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव से गाँव के लोगो द्वारा किये जाने के बावजूद भी अभी तक नहीं हुआ कोई कार्यवाही l इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा की एप्लीकेशन मेरे पास भेज वाइये मैं दिखाता हूं |

More From Author

केवल एक थ्रो किया, बाकी को मैंने फाउल… सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया कहां रह गई कमी

सुंदरपुर में बारिश से गिरी दीवार की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की हालात गंभीर, ट्रामा सेंटर मे भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *