विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन,वाराणसी द्वारा मुख्य अभियन्ता के कार्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा।

वाराणसी/संसद वाणी : विद्युत कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा कल मुख्य अभियन्ता,वाराणसी क्षेत्र-प्रथम, वाराणसी के कार्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह के सन्दर्भ में

आज विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन,वाराणसी द्वारा कल दिनांक 09.08.2024 को भिखारीपुर स्थित मुख्य अभियन्ता वाराणसी क्षेत्र प्रथम वाराणसी के कार्यालय पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा। सत्याग्रह का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन द्वारा 8 से 10 हजार महीने वेतन पारिश्रमिक पर कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों के उत्पीड़न जैसे 40 से 50 कि0मी0 की दूरी पर स्थानांतरण को निरस्त करना, विद्युत दुर्घटना में दिवंगत कर्मचारियों को 10 लाख की अनुग्रह धनराशि दिलाने सहित राजस्व वसूली, विद्युत विच्छेदन अन्य सरकारी योजनाओं को पूरा कराते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु प्रोत्साहन राशि आदि मांगों को लेकर किया जाएगा ।।
पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय ने कहा कि उच्च प्रबंधन द्वारा 8 से 10 हजार महीने के वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्थानांतरण करने से वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में विद्युत दुर्घटनाओं में दो से चार गुने की वृद्धि हो जाएगी जिसके लिए पूरी तरह से विद्युत प्रबंधन जिम्मेदार होगा।।
सत्याग्रह की तैयारी हेतु आज संगठन के पदाधिकारिओं श्री संजय सिंह,रंजीत पटेल, महेन्द्र कुमार सिंह, घनश्याम जी,धनंजय सिंह, रविन्द्र कुमार पटेल,राजन सिंह,पवन शर्मा, प्रमोद मौर्य,ओम प्रकाश भारद्वाज ने कई उपकेंद्रों गंगापुर,बेटावर, रोहनियां, सहित कई अन्य उपकेंद्रों का दौरा किया और कर्मचारियों को सत्याग्रह के लिए जागरूक किया।

More From Author

महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन हुआ

शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस से स्कूलों में लागू होगा नया नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *