आजमगढ़/संसद वाणी : पिछले दिनों बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के लिए चले आंदोलन व हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही लगातार हिंसा से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय पदाधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश हमारा मित्र देश रहा है। लेकिन वहां पर अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर काफी अत्याचार हो रहा है और आतताई बिना कोई रोक-टोक के अपनी घटना को अंजाम दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद समेत पूरे विश्व का हिंदू समाज इसको लेकर काफी आहत है। राष्ट्रपति से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को तत्काल रोकने के कदम उठाने की मांग की गई।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश के उपद्रवियों को यह चेतावनी दी जा रही है कि अगर वहां पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं रोका गया तो विश्व हिंदू परिषद वहां पर पहुंचकर आतताईयों को रोकेगा। जैसा कि पूर्व में भी हो चुका है। विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश में तत्काल शांति व्यवस्था कायम करने और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने से संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा।