NDA Meeting: चुनाव जीतने के बाद NDA की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से NDA का नेता चुन लिया गया. हालांकि, बैठक में सबसे खास है यहां बैठने का क्रम. आइये जानते हैं सब कुछ
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से ही मीटिंग और मुलाकातों का दौर जारी है. नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं. उनके मिलने की तस्वीरें और खबरें सुर्खियों में है. इस बीच सबसे बड़ा गठबंधन बनकर उभरे NDA की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें गठबंधन से सभी नेता शामिल हुए और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से गठबंधन का नेता चुन लिया गया. हालांकि, यहां नेताओं के बैठने का क्रम काफी कुछ कह रहा है.
प्रधानमंत्री आवास में आयोजित NDA की बैठक में गठबंधन में सीटें जीतने वाले सभी दलों के नेता शामिल हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा नजरें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और TDP नेता चंद्रबाबू नायडू पर बनी रही. आइये देखें यहां बैठने का क्रम और समझें तस्वीरों के मायने
कैसा रहा मीटिंग रूम?
प्रधानमंत्री आवास में NDA की बैठक हुई. इसके बाद एक ग्रुप फोटो ली गई. दोनों जगहों पर देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों ओर तीन सदस्य हैं. एक तरफ को पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उनके बाद राजनाथ सिंह और सबसे आखिरी में अमित शाह बैठें हैं. हालांकि, सबसे खास प्रधानमंत्री के बाईं ओर बैठे नेताओं की तस्वीर है. प्रधानमंत्री के बाएं सबसे पहले चंद्रबाबू नायडू, उनके बाद नीतीश कुमार और सबसे आखिरी में एकनाथ शिंदे बैठे हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा बैठक के बाद ली गई ग्रुप फोटो में दिखा. हालांकि, इसमें प्रधानमंत्री के दाईं ओर अमित शाह के बाजू में एचडी कुमारस्वामी खड़े हैं. वहीं प्रधानमंत्री के बाईं ओर एकनाथ शिंदे के बाद NCP (अजीत पवार) के प्रफुल्ल पटेल खड़े हैं और उनके बाद जीतनराम मांझी खड़े हैं.