पिंडरा/संसद वाणी : मिशन शक्ति के अंतर्गत एडीसीपी ममता रानी व चाइल्ड प्रोफेसर अधिकारी निरुपम ने महिला व बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा राजतारे गांव व गंगापुर में मंगलवार को लगाए गए चौपाल में छात्राओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एडीसीपी ममता रानी ने कहा कि हमें डरने की अब ज़रूरत नहीं है। महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना है और किसी भी अत्याचार को छिपाना भी नहीं है। पुलिस हमारी शत प्रतिशत मदद करेगी।

गांव की छात्राओं और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा और आत्मरक्षा में संबंध में जागरूक किया। महिलाओं को घरेलू हिंसा, उत्पीड़न आदि घटनाओं को लेकर संबल और समर्थ योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला अधिकार को कानून और सरकारी योजनाओं के संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई। मिशन शक्ति के तहत बाल विवाह, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 व 112 व 108 आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान सरकारी सुविधाओं और वृद्धा पेंशन के बारे में भी जानकारी दी गई। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एडीसीपी ममता रानी, चाइल्ड प्रोफेसर अधिकारी निरुपमा सिंह, फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, एसआई रोहित पटेल, एसआई राम सिंह यादव, एसाई अनुराधा, एसआई आफरीन कुरैशी, महिला उप निरीक्षक साक्षी पांडे, विवेक गुप्ता गुप्ता, सहित दर्ज़नो महिलाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here