संवाददाता :- प्रहलाद पाण्डेय के साथ सुशील कुमार
वाराणसी/संसद वाणी : उच्च अधिकारीगण के निर्देश पर आज थाना लंका द्वारा तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तिरंगा यात्रा दोपहर 12:00 बजे से ट्रामा सेंटर से प्रारंभ होकर थाना लंका के विभिन्न क्षेत्रों मे निकली गई। तिरंगा यात्रा कि शुरुवात वाराणसी के एडिशनल सीपी ला/आर्डर के नेतृत्व मे निकली गई यात्रा मे आला अधिकारिओ के साथ एसीपी भेलुपुर धनंजय मिश्रा, प्रभारी लंका शिवाकांत मिश्रा समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।
तिरंगा यात्रा मे स्कूल के छोटे बच्चों ने भी भाग लिया और पुरे हर्षोल्लास के साथ भारत माता कि जय का नारा लगाया।तिरंगा यात्रा डीजे के साथ ट्रामा सेंटर से होकर मालवीय चौराहा मालवीय चौराहा से रविदास गेट रविदास गेट से संकट मोचन होते हुए नरिया मार्ग लंका होते हुए ट्रामा सेंटर पर समाप्त हुआ इस तिरंगा यात्रा में लगभग 700 से 800 लोग सम्मिलित रहे इस तिरंगा यात्रा में अभिभावक, अधिवक्ता, स्कूली बच्चे एवं बीएचयू के छात्र सम्मिलित रहे तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो को हर घर मे तिरंगा फहराया जाने के लिए जागरूक करना है