वाराणसी/संसद वाणी : रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवरियों हेतु कावरिया सेवा शिविर का आयोजन आज सावन के चौथे सोमवार को राम जानकी मंदिर, बुलानाला पर आयोजित किया गया। यह शिविर रात्रि से ही चालू था, जिसमें चाय, पानी बिस्कुट, केला दर्शनार्थियों एवं कांवरियों को सम्मान पूर्वक दिए गए। सभी दर्शनार्थियों की सेवा भी की गई, और उन्हें जो दवा आदि की भी जरूरत थी वह भी प्रदान की गई, चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब वाराणसी गंगा विगत कई वर्षों से इस तरह के पुनीत कार्य करता चला रहा है, और समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक, हेल्थ संबंधी, पंचकोशी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा करता चला आ रहा है, आज उसी कड़ी में 5000 से भी ज्यादा दरशनार्थियों एवं कांवरियों की सेवा की गई है।
अध्यक्ष आलोक साह ने कहा कि सभी कावरिया हमारे लिए पूज्यनीय हैं। कावरियो की सेवा कर हमें ऐसा लगता है कि हमने भगवान की सेवा की है, उन्होंने बताया कि आगे भी यह क्रम लगातार चलता रहेगा।
संतोष अग्रवाल, राजा दरवाजा जी ने सभी कांवरियों को अपनी ओर से केला प्रदान किया।
शिविर का सफल आयोजन एवं संयोजन अरविंद जैन एवं गजेंद्र अग्रवाल, गोलघर द्वारा किया गया।