पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विस क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक बहुतरा में हुई। जिसमें प्रदेश सचिव कमलेश पटेल ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं को सुना । उन्होंने कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि आगामी विस चुनाव की तैयारियों में अभी से लग जाय और वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के साथ छूटे हुए मतदाताओं की सूची बनाकर रखे। विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम को पुरे मुस्तैदी से करने की अपील की। बैठक के दौरान बसपा के सेक्टर अध्यक्ष रहे अबरार अहमद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की। वही एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव बनने पर डॉ विनोद भास्कर और युवजन सभा के प्रदेश सचिव साधु यादव का स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सिंकंदर मिश्रा, राजेंद्र पटेल ,बंसलाल पटेल, रामसहारे यादव, अवधेश पटेल , देवी मौर्य , चंद्रदेव पाल ,पल्लू विश्वकर्मा, मालती पटेल, रुकसाना बेगम, राकेश यादव , त्रिदेव सरोज, संतोष यादव, सत्य प्रकाश पटेल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।