पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा बाजार में बने हॉट बाजार के आवंटन में समूह की महिलाओं को वरीयता मिलेगी। सरकार के निर्देश पर उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए प्लेटफार्म दिया जाएगा।
उक्त बातें मंगलवार को पिण्डरा बाजार स्थित हॉट बाजार के निरीक्षण के दौरान बीडीओ पिंडरा छोटेलाल तिवारी ने कही। उन्होंने कहाकि डीएम व सीडीओ के निर्देश पर समिति बनाकर स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाएगी। इसके लिए 16 सिंतम्बर तक ब्लॉक मुख्यालय पर आवेदन समूह की महिलाएं कर सकती है। उन्होंने कहाकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के साधन विकसित होने के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हो इसी उद्देश्य से हॉट बाजार की स्थापना हुई है। उन्होंने कहाकि आवेदन के बाद समिति द्वारा आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही हॉट बाजार शुरू हो जाएंगे। जिससे कृषि व स्वरोजगार में लगे लोगों को लाभ मिल सकेगा।


इस दौरान एसडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ एसटी कैलाश यादव व कार्यदायी संस्था सचिव प्रवीण कुमार सिंह समेत अनेक अधिकारी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here