पिंडरा/संसद वाणी : चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) के आर्थिक सहयोग से जनमित्र न्यास और मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा वाराणसी के विभिन्न ब्लॉक के टोलों में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त तक) मनाया जा रहा है। इसी क्रम सोमवार को पिंडरा ब्लॉक रायतारा मुसहर बस्ती , मिराशाह फ़क़ीर बस्ती रौनाबारी मुसहर बस्ती ,मारुडीह मुसहर बस्ती, रमईपट्टी मुसहर बस्ती में स्तनपान से जुड़ी भ्रांतियों और एकांत में स्तनपान के महत्व के बारे में बैनर पोस्टर व गुड़िया के माध्यम से डेमो करके विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य 6 माह तक विशेष स्तनपान तथा 2 वर्ष तक स्तनपान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके महत्व को समझाना था। कार्यक्रम में समिति के सदस्य संजय कुमार, विनोद कुमार, और काउंसलर गीता मौर्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रिंकू यादव मीरा देवी सीता, सोनी , चंद्रावती समेत अनिल महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।