पिंडरा/संसद वाणी : तहसील पिंडरा के वकील पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज वकीलों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते कई अधिकारियों की गाड़ी बाहर ही खड़ी रही। धरना प्रदर्शन पूरे दिन चला।
बताते चले कि तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य व फूलपुर निवासी वकील योगेंद्र चौरसिया के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कुटरचित अभिलेखों के द्वारा संपत्ति हड़पने के बाबत मुकदमा फूलपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को दर्ज किया गया। जिससे नाराज वकील सुबह आपात बैठक कर मुकदमा के विरोध करने तथा स्पंज होने तक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लेते हुए एसडीएम पिंडरा को पत्रक दिया उसके बाद मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरने पर तख्त लगाकर बैठ गए। जिसके कारण कई अधिकारियों की गाड़ी बाहर ही रुक गई। धरना के दौरान पहुचे अन्य लोगों को भी बाहर ही रुकना पड़ा। इस बाबत पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने कहाकि यदि वकील पर यदि फर्जी मुकदमा हो सकता है तो पुलिस पर भी वकील मुकदमा कर सकते है।
धरने पर बैठे वकील गुस्से में दिखे और कहाकि जब तक मुकदमा वापस नही होगा तब तक आंदोलन चलेगा। सायँ 4 बजे के बाद मुख्यद्वार खोला गया। एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि सायंकाल में एसीपी पिंडरा के साथ वकीलों की बैठक होगी।
वही मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करने वालो में बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती, महामंत्री चंद्रभान सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्रीनाथ गोंड़, राजेश कुमार सिंह, विजयशंकर सिंह, जवाहरलाल वर्मा, पंधारी यादव, अरुण दुबे, अशोक कुमार, सन्तोष सिंह, रमाशंकर, विंदु सोनकर, अश्वनी राजपूत, अमर सिंह यादव, दिनेश यादव, समेत अनेक वकील रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here