Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीयोगी सरकार किसानों के मुसीबतो में हमेशा संकट मोचन बन कर सामने...

योगी सरकार किसानों के मुसीबतो में हमेशा संकट मोचन बन कर सामने खड़ी रहती है

भाजपा की डबल इंजन की सरकार अन्नदाताओं को नवरात्र और दीपावली के लिए बड़ा तोहफा देने जा रही है

सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 5 अक्टूबर को 18 वीं क़िस्त करेगी जारी , पूर्वांचल के लाखों किसानों को करोड़ की मिलेगी सौगात

अभी तक सरकार “पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 17 क़िस्त जारी कर चुकी है

वाराणसी मंडल के चार जिलों के पात्र लाखों किसानो को मिल चुकी है करोड़ो की सौगात

17 क़िस्त तक वाराणसी मंडल के चार जिलों के 19,17,539 कृषको के खाते में 4895.79 करोड़ रूपये आ चुके है

वाराणसी/संसद वाणी : भाजपा की डबल इंजन की सरकार अन्नदाताओं को नवरात्र और दीपावली के लिए बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 5 अक्टूबर को 18 वी क़िस्त जारी करने जा रही है। जिससे पूर्वांचल के लाखों किसानों को करोड़ की सौगात मिलेगी। अभी तक सरकार ” पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 17 क़िस्त जारी कर चुकी है। जिसमे वाराणसी मंडल के चार जिलों के 19,17,539 कृषको के खाते में 4895.79 करोड़ रूपये आ चुके है। डबल इंजन की सरकार हमेशा से अन्नदाताओं के हितों का ख्याल रखती आई है। आर्थिक रूप से मदद करने और प्राकृतिक आपदाओं में भी सरकार आर्थिक मदद करके किसानो के साथ मजबूती से खड़ी रहती है।” पीएम किसान सम्मान निधि योजना” आर्थिक रूप से कमजोर किसानो के लिए संजीवनी साबित हो रही है। किसानों की खेती समेत अन्य जरूरतों को पूरा करने में ये योजना काफी मददगार साबित हो रही है।

योगी सरकार किसानो के मुसीबतो में हमेशा संकट मोचन बन कर सामने खड़ी रहती है। वाराणसी के उप कृषि निदेशक ए.के. सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पात्र किसानों को समान किस्तों में सालाना बुनियादी आय सहायता मिलती है। पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को सालाना 6000 रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। यह राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। उप कृषि निदेशक ने जानकारी दिया कि ” पीएम किसान सम्मान निधि योजना” की 5 अक्टूबर को 18 वीं क़िस्त जारी होना प्रस्तावित है। जिसमे वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी ,चंदौली ,जौनपुर और गाज़ीपुर के पात्र किसान लाभान्वित होंगे। इस योजना में 17 वीं क़िस्त तक वाराणसी मंडल के 19,17,539 कृषको के खाते में 4895.79 करोड़ रूपये जा चुके है।

“पीएम किसान सम्मान निधि योजना” के 17वी क़िस्त तक लाभन्वित हुए वाराणसी मंडल के पात्र किसानो की संख्या और रूपये
जिला —लाभान्वित किसानो की संख्या — कुल व्यय धनराशि (करोड़ में )
वाराणसी –284146 —746.29

गाज़ीपुर –517879 —1357.88

चंदौली —249849 —671.62

जौनपुर —865665 —2120.00

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments