संवाददाता/ दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम भैठौली में युवक ने पारिवारिक विवाद के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचंद्र राम पुत्र राम बहादुर राम उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी भैटौली के द्वारा अपने घर पर कुंडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामचंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार में अपने पत्नी किरन और दो पुत्र एक पुत्री के साथ के साथ रहता था। कल पति-पत्नी में किसी कारण को लेकर आपसी विवाद हुआ था इसके बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी उसके बाद सुबह रामचंद्र के द्वारा घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया जब इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की गई।