पिंडरा/संसद वाणी : पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के आधा जगहों पर पैदल गश्त के दौरान वाहन चेकिंग की गई।
फूलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 बाइको का चालान किया और चार बाइक सीज़ की कार्रवाई की। वहीं इंस्पेक्टर फूलपुर के नेतृत्व में पैदल गश्त को रोड पर दुकान व हुड़दंग करने वालो को नसीहत दी।
पुलिस पिंडरा ,फूलपुर, खालिसपुर, बाबतपुर, कठिरांव मे गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह, मुनीशंकर वर्मा, आयुष ओझा, सत्यजीत सिंह, सुनील कुमार, अनिल कुमार, विनोद त्रिपाठी सहित दर्जनों की संख्या में सिपाही रहे।