वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन गौरव वंशवाल, के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व मे लंका पुलिस व चौकी प्रभारी सुंदरपुर द्वारा महामना कैंसर हॉस्पिटल के पीछे वाले गेट पर सड़क के किनारे से 01 नफर अभियुक्त विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल निवासी एन-2/264 बी बटुआ सुन्दरपुर थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना विवरणः-
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 455/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट बनाम अभियुक्तण 1. ओमप्रकाश सोनी पुत्र बलिराम सोनी व 2. विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल पंजीकृत होकर विवेचना निरीक्षक अपराध भेलूपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है। अभियोग में नामित अभियुक्त विशाल पटेल पुत्र नागेश पटेल निवासी एन0 2/264 बी बटुआपुरा, सुन्दरपुर, थाना चितईपुर, वाराणसी अभियोग पंजीकरण के उपरान्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन काशी द्वारा 25हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।तलाश एवं दबिश के दौरान अभियुक्त विशाल पटेल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि साहब मैं पहले भी चोरी के मुकदमें में जेल जा चुका हूँ तथा मेरे खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है जिसके बारे में मुझे जानकारी होने के बाद मैं लुक छिप कर रह रहा था। आज मैं जरुरी काम से बचते बचाते निकला था कि पकड़ा गया। साहब मुझे माफ कर दीजिए
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 विकास पाण्डेय चौकी प्रभारी सुन्दरपुर, थाना चितईपुर, का0 आशीष कुमार तिवारी,का0 हृदय कुमार,हे0का0 शिवजी राय,का0 धीरेन्द्र पटेल, थाना चितईपुर, कमिश्नरेट वाराणसी।