प्रतापगढ़/संसद वाणी : थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांर्तगत रामगंज बाजार में सोल्जर पुत्र नन्हे व नन्हे की पत्नी द्वारा विस्फोटक पदार्थ को किराए के मकान में इकट्ठा करके चोरी छुपे अवैध रुप से पटाखा बनाने व बेचने तथा दिनांक 06.07.2024 को सुबह मकान में विस्फोट हो जाने से घटित घटना में मकान क्षतिग्रस्त हो गया था तथा एक बालिका के घायल हो जाने के प्रकरण में थाना आसपुर देवसरा में अभियोग पंजीकृत कर संलिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त प्रकरण को उच्चाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर उपरोक्त रिहायशी क्षेत्र में अवैध रुप से विस्फोट पदार्थ को एकत्र किए जाने की जानकारी चौकी प्रभारी रामगंज थाना आसपुर देवसरा को ना होना तथा बीट क्षेत्र में तैनात आरक्षीगण द्वारा अपने बीट क्षेत्र के संबंध में सूचना दर्ज न कराने के संबंध में जांच से प्रथम दृष्टया दोषी पाकर चौकी प्रभारी उ0नि0 राजेश कुमार, आरक्षी अजय यादव, आरक्षी मुकेश गुप्ता , आरक्षी मन्नू, आरक्षी रामनिवास यादव द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं शिथिलता बरते जाने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा0 अनिल कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही आसन्न है।

निलम्बित पुलिसकर्मियों का विवरण-
01- चौकी प्रभारी रामगंज उ0नि0 श्री राजेश कुमार पीएनओ 202612009
02- आरक्षी अजय यादव पीएनओ 202611396
03- आरक्षी मुकेश गुप्ता पीएनओ 182612132
04- आरक्षी मन्नू पीएनओ 182612738
05- आरक्षी रामनिवास यादव 182611852

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here