पिंडरा /संसद वाणी : तहसील क्षेत्र के करखियाँव गाँव मे इन दिनो पट्टा तथा आवंटन की जमीन पर खरीद-फरोख्त का काम जोरो पर चल रहा है। जिसमे स्थानीय लेखपालों की भूमिका संदिग्ध है।
बताते चले कि करखियाँव ग्राम सभा में अराजी नम्बर 1789(क) गरीबो को सरकार द्वारा खेती कर जीवनयापन के लिए दिया था। लेकिन जब से गाँव में इंडस्ट्रीज आयी है तब से जमीन का कीमत में उछाल सा आ गया है। इसी कारण राजस्व विभाग के मिलीभगत से गरीबो के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है।
गाँव की बुज़ुर्ग महिला लालमुनी तथा उनके पति अब्बास अपनी पट्टा की जमीन को लेकर जिलाधिकारी तथा उपजिलाधिकारी के यहा गुहार लगाई। पीड़ित बुज़ुर्ग दम्पत्ति का कहना है कि जहा कई साल से हम खेती कर रहे थे वहा लेखपाल द्वारा मेरी जमीन को जबरदस्ती दूसरे व्यक्ति को कब्जा कराकर रजिस्ट्री करवाया जा रहा है। जहा बाहर से आये लोग धडल्ले से मकान बनाकर खरीद बेच रहे है । उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने तत्काल जाँच कराकर पीड़ित बुज़ुर्ग दम्पत्ति को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।