पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के पिण्डराई स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह के थीम-टेस्ट, ट्रीट एवं टॉक के अन्तर्गत एनीमिया नि:शुल्क जांच कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा 74 बालिकाओं के खून की जांच की गयी। जिसमे 5 आंख ,4 त्वचा, 2 माइल्ट, 2 माडरेट एनीमिया से ग्रसित पाई गई। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। अन्य छात्राये जांच में सामान्य पाई गई। इस दौरान छात्राओ का स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया गया।शिविर का शुभारंभ बीईओ विनोद मिश्रा व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण कुमार ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य स्वच्छता एवं खान-पान की जानकारी दी गयी तथा एनीमियां के लक्षण, कारण और बचाव के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस दौरान सीडीपीओ आशीष वर्मा, डॉ अनुपम सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ अफरोज, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता रविन्द्र व पूनम समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी रहे।