वाराणसी/संसद वाणी : मामला लंका थाना अंतर्गत काशी पुरम का है जहाँ एनआई एक्ट मे वांछित अभियुक्त शिव कुमार पुत्र शम्भू का है जो जमीन और बिज़नेस के नाम पर लोगो से पैसा लेकर ठगी करता है। विगत 2021 मे वादी राजकुमार भारती ने अभियुक्त शिवकुमार पर एनआई एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। विवेचना के बाद चार्ज सीट लगी।मामला कोर्ट मे पंहुचा कोर्ट ने कई बार नोटिस भेजा पर अभियुक्त हाजिर नहीं हुवा। फिर एसीजेम कोर्ट ने अभियुक्त शिवकुमार को एनबीडब्लू जारी कर दी।
एनबीडब्लू जारी होने के बाद लंका थाना अंतर्गत बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा और उनकी टीम ने अभियुक्त के घर गई पर अभियुक्त मिला नहीं और जब घर मे मौजूद उसकी पत्नी से अभियुक्त के बारे पूछा गया तो अनभिज्ञता जताते हुए गेट खोलने से मना कर दी जिसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा चस्पा लगा कर 82 कि कार्यवाही को अमल मे लाया गया ।