सिंधोरा में 5 मूर्तिया सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई विसर्जित

बहराइच की घटना के बाद संवेदनशील रही पुलिस

सिंधोरा/संसद वाणी : सिंधोरा थाना क्षेत्र के 5 मूर्तियो का विसर्जन सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। बहराइच की घटना को देखते हुए तीन थानों की फोर्स के साथ स्वयं एडीसीपी निगरानी कर रहे थे।
सबसे पहले चर्चित नव युवक दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार सिंधोरा की मूर्ति विसर्जन के लिए उठी। जो गाजे बाजे के साथ विभिन्न स्थानों से भ्रमण करते हुए नर्मदेश्वर महादेव तालाब में विसर्जित की गई। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुरुष जुलूस में शामिल रहे।


वही उसके बाद उजाला दुर्गा पूजा समिति सिंधोरा नई चौमुंहानी , नव दुर्गा पूजा समिति पुरानी चौमुहानी, प्राचीन शिव हनुमान मंदिर व संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भक्तो ने गाजे बाजे के साथ किया।
इस दौरान एडीसीपी आकाश पटेल, एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सिंधोरा निकिता सिंह, थानाध्यक्ष चोलापुर समेत दर्जनों की संख्या में दरोगा और पुलिसकर्मी तैनात रहे। देर शाम तक मूर्तियों को यथा स्थान शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जित होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।


बताते चलें कि वारावफ़ात जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने से सिंधोरा बाज़ार का माहौल गर्म हो गया था। जिसमे पुलिस ने कार्रवाई कर शांत कराया था।

More From Author

पीएसी जवानों ने आत्महत्या के उद्देश्य से गोमती में छलांग लगाये नवयुवक की बचाई जान।

सभ्य समाज के निर्माण के लिए की प्रभु क़े लीलाओ का वर्णन अति आवश्यक है रत्नेश पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *