संत अतुलानंद आवासीय विद्यालय, होलापुर में 78वें स्वतत्रंता दिवस का आयोजन हुआ।

वाराणसी/संसद वाणी : संत अतुलानंद आवासीय विद्यालय, होलापुर के प्रांगण में 78वां स्वतत्रंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेष्वर एस. बालापुरकर (कमांडेंट 95 बटालियन), विद्यालय की निदेशिका डॉ दिव्या सिंह व प्रधानाचार्य अविनाश पांडेय ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रमुख रुप से स्केटिंग पर नृत्य, देश भक्ति गीत-धरती सुनहरी अंबर नीला ,पिया घर आवेगें आदि पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही खेल खेल में स्वास्थ्यवर्धक योगमयी आकर्षक प्रस्तुति दी। छात्रावास के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों व प्रधानाचार्य द्वारा अपने अपने विचार भाषण व कविता के माध्यम से प्रस्तुत किए गए ।
मुख्य अतिथि राजेष्वर एस. बालापुरकर ने अपने संबोधन भाषण में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए यह कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहें। प्रधानाचार्य डा. अविनाश पाण्डेय ने स्वतत्रंता दिवस के ऐतिहासिक और संवैधानिक परिप्रेक्ष्य में कुछ गुमनाम क्रांतिकारियों के बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिपरेक्ष्य में स्वतंत्रता के अर्थ और महत्व को बताया।

प्रबंध निदेशिका महोदया डा. दिव्या सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यार्थियों से स्वतत्रंता को आत्मसात करने, ग़ुलामी के आधुनिक स्वरूपों में मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग, प्लास्टिक के प्रयोग, लिंग, धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव से सतत् संघर्ष जारी रखते हुए इसके तात्विक अखंडता को बनाए रखने का आवाह्न किया।

More From Author

95 बटालियन सीआरपीएफ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण कर शहीदों को किया याद

डंपी तिवारी “बाबा” द्वारा मलिन बस्तियों के जरूरतमंद बच्चे को जरुरत का सामान वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *