95 बटालियन सीआरपीएफ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण कर शहीदों को किया याद

वाराणसी/संसद वाणी : पहड़िया मंडी वाराणसी के 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से मंगलवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। 15 अगस्त के इस अवसर पर राजेश्वर बालापुरकर कमाण्डेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने प्रात: 08.30 पर क्वार्टर गार्ड पर सेरिमोनियल गार्ड का निरीक्षण कर झंडारोहण किया और शहीदों को याद किया।
बतादें कि वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया। जिसमें झंडारोहण के बाद अमर शहीदों को याद किया गया। राजेश्वर बालापुरकर कमाण्डेन्ट ने प्रातः 08:30 बजे क्वार्टर गार्ड पर सेरिमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया, झंडारोहण कर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को आजादी के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया तथा शहीदों को याद किया साथ साथ में शहीदों के परिवारों को कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित किया गया।


स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के विभिन्न अधिकारियों एवं जवानों को उनके बहादुरी एवम् साहस हेतु कृति चक्र, शौर्य चक्र और वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया,जिनका नाम राजेश्वर बालापुरकर कमांडेट द्वारा पढ़ कर सभी को सुनाया गया,कार्यक्रम के बाद सभी जवानों के बीच मिठाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर सायंकाल बटालियन मुख्यालय तथा कंपनियों की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार सिंह एवं आलोक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), उमाकांत ओझा उप कमान्डेंट,तथा निरीक्षक प्रिंस सिंह,प्रवीण सिंह व जवान तथा सारा अतुलानंद रेजिडेंशियल स्कूल के बच्चे भी उपस्थित रहे।

More From Author

ग्रामसभा गुरवट में हर्षोल्लास के साथ प्राइमरी पाठशाला में झंडारोहण किया गया

संत अतुलानंद आवासीय विद्यालय, होलापुर में 78वें स्वतत्रंता दिवस का आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *