पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह के दौरान आवास के 90 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के तहत आवास की चाभी सौंपी गई।
बीडीओ पिंडरा डॉ छोटेलाल तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास के 90 लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने पर चाभी सौंपी गई वही 6 प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में स्वीकृत पत्र के साथ प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपये स्थानांतरित किये गए। इस दौरान एडीओ पंचायत अशोक चौबे, एडीओ एसटी कैलाश यादव, प्रियंका मिश्रा, सेक्रेटरी सन्तोष मौर्य, राजेश टिका, राकेश पाल, लालबहादुर, राजन यादव, समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी रहे।