आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई में नंदार मोड के पास आज एक स्कूली वैन की डीसीएम से टक्कर हो गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने बच्चों को डीसीएम से उतार कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा। वहीं हादसे को लेकर मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा, जहां बच्चों में चीख-पुकार मची रही। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस डीसीएम और चालाक को अपने क़ब्ज़े में लिया।
इस पूरे मामले को लेकर एसपी ग्रामीण ने बताया कि नंदार मोड पर स्कूली वन और डीसीएम की आपस में टक्कर हो गई है। जिसमें करीब 5 से 6 बच्चे घायल हो गये, ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। सभी को अस्पताल भेजा गया जिसमें दो बच्चों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में लिया है।