महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी : राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाईवे 233 वाराणसी आज़मगढ़ अधूरे निर्माण के साथ बुधवार को ढेरही टोल प्लाजा पर सुबह 8बजे से टोल वसूल करेगा जबकि दानगंज बाजार से कंजहित (वाराणसी बॉडर से जौनपुर बॉडर तक) लगभग 20 किलोमीटर तक रोड़ का निर्माण ही नही किया गया है किसान मुआवजा के लिये दर दर भटक रहे है अभी तक उनको उचित मुआवजा नही मिला है जबकि किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया था तो उनको उच्च अधिकारियों से आश्वासन मिला था कि जब तक रोड़ का निर्माण और किसानों की उचित मुआवजा नही दिया जाता तब तक टोल प्लाजा पर टोल वसूली नही किया जाएगा। तब जाकर किसानों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया किसान नेता अजित सिंह डोभी ने किसानों के मुआवजे के लिए देश के प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सहित कई जगह गुहार लगाई कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को मुआवजा देने की बात कही ।बुधवार को सुबह 8 बजे से ढेरही टोल प्लाजा पर टोल वसूली की जायेगी संभवतः किसान टोल पर विरोध प्रदर्शन भी कर सकते है।