बाइक सवार की अज्ञात वाहन के धक्के से मौत

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर एयरपोर्ट बाउंडरी के पास पीछे से आ रही अज्ञात वाहन के धक्के से घायल बाइक सवार युवक की बीती रात बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। घटना रविवार की सायँ 7 बजे की है।
बताते है कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के चनौली बसनी निवासी बबलू पटेल 29 वर्ष बाइक से रविवार को सायँ 7 बजे अपने बहन के घर नामापुर जा रहा था। एयरपोर्ट बाउंडरी के पास सड़क के किनारे कुछ गाड़िया खड़ी थी वह उन गाड़ियों को पास कर आगे बढ़ा तभी पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक ने बाइक में धक्का मार दी। जिससे वह गिरा पड़ा और सिर में गंभीर चोटें आई। गंभीरावस्था में उसे बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में परिजन ले गए। जहाँ रात्रि एक बजे के लगभग मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस बाबत परिजन सूचना नही दिए ।
बबलू पटेल अपने पिता कवींद्र पटेल का इकलौता पुत्र था और चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उससे एक डेढ़ वर्ष का लड़का है। पत्नी रेनू देवी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता पीडब्लूडी में मेठ है। मृतक खेती का काम करता था। घटना के समय हेलमेट न पहनना उसके लिए जानलेवा साबित हुई।

More From Author

फूलपुर के जितेंद्र निर्विरोध अध्यक्ष हुए निर्वाचित

जिले में बड़ा हादसा टला, डीसीएम से टकराई स्कूली वैन, आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल, मौके पर रहा अफरातफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *