आजमगढ़/संसद वाणी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में आज वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 12 कम्पनियों जैसे- सुजुकी मोटर, एनएसडीसी, निमसन हर्बल, ब्राईट फ्यूचर, हिन्दुस्तान कन्स्ट्रक्शन, कैरियर ब्रिज, ड्रीमलाईन इण्डस्ट्रीज आदि ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में 500 से अधिक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ, जिसमें से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 257 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
बताते चले कि आज के आयोजन में सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अरुण कुमार, कार्यदेशक रवीन्द्र कुमार यादव, अजय कुमार यादव, अवधेश कुमार, अनुदेशक एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी फतेह बहादुर वर्मा, शैलेश कुमार यादव, सुशील कुमार राय, राजनरायन सिंह एवं समस्त कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।