डिप्थीरिया में हुई बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आज़मगढ़ के निज़ामाबाद क्षेत्र में बच्चो को डिप्थीरिया (गला घोंटू) रोग तेजी से फैलने के कारण बच्चों की मौत हो गयी, जिसे लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जबकि दर्जन भर बच्चे बीमार हैं। नींद में सो रहे आज़मगढ़ स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जब झकझोर कर उठाया तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में परीक्षण के लिए गई है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में हैं।

बच्चों में डिप्थीरिया यानी गला घोंटू रोग तेजी से फैल रहा है, जिसका कहर उन्नाव में बच्चों की मौत व आज़मगढ़ में जहां कई बच्चों की मौत हो गयी है। डिप्थीरिया रोग का बच्चों में टीकाकरण होता है और स्वास्थ्य विभाग का दावा था कि 95% टीकाकरण किया गया है।

जिसकी सच्चाई इस बीमारी ने खोल दी है। जब डिप्थीरिया रोग तेजी से फैलने लगा तो स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण कराना शुरू कर दिया। आज़मगढ़ के CMO का कहना है कि गाँव में जब टीकाकरण के लिए टीम जाती थी, तो गाँव वाले नट समुदाय के लोग टीम को भगा देते थे, जिसके कारण ये रोग बच्चों में फैल गया है। CMO ने पहली मौत को संदिग्ध डिप्थीरिया माना है वहीं कुल 2 मौत की बात कह रहे हैं। 2-3 बच्चों को बीमारी ग्रसित होने की बात कर रहे है, जबकि पांच बच्चों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी गई है। वहीं उनका दावा है कि 170 बच्चों का टीकाकरण कराया गया।

More From Author

34वीं वाहिनी पीएसी जवानों को राखी बांध बहनों ने लिया सुरक्षा का वचन।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हुआ भव्य भंडारे का हुआ समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *