अखरी से लेकर राजातालाब तक हाईवे की सड़क नाली में तब्दील होने से हादसे को दे रही दावत

सुशील चौरसिया

रोहनिया/संसद वाणी : स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय चौराहा स्थित ओवर ब्रिज पर मंगलवार को सुबह लगभग 6:30 बजे मायके से ससुराल जाते समय ट्रक की चपेट में आने से कपसेठी थाना क्षेत्र मोकरमा दौलतिया निवासी बाइक सवार सुनीता पटेल उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक चला रहे भाई अनिल पटेल उर्फ भरत पटेल 34 वर्ष तथा बेटा आदित्य 12 वर्ष घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय पुलिस चौकी के दरोगा राज दर्पण तिवारी ने मृतिका सुनीता पटेल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। और घायलों को बगल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कपसेठी थाना क्षेत्र के मोकरमा दौलतिया गांव निवासी रमेश कुमार पटेल की पत्नी सुनीता पटेल अपने मायका रोहनिया थाना क्षेत्र के करनाडाड़ी में 25 मई को अपने भाई सुनील पटेल की शादी में शामिल होने के लिए आयी हुई थी। शादी की रश्म पूरा होने के बाद सुनीता पटेल अपने बेटे आदित्य के साथ भाई अनिल उर्फ भरत पटेल के साथ मंगलवार को सुबह बाइक से अपने ससुराल जा रही थी जिसके दौरान मोहन सराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर सड़क खराब होने की वजह से अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गया जिसके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक सुनीता पटेल को रौदते हुए फरार हो गया।

जिसके दौरान भाई अनिल कुमार उर्फ भरत पटेल तथा पुत्र आदित्य घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पति रमेश पटेल तथा पिता राजमुनि पटेल सहित मायका तथा ससुराल पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतिका सुनीता पटेल को दो लड़का व एक लड़की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here