पिंडरा/संसद वाणी : राष्ट्रीय कृमि दिवस पर शनिवार को पिंडरा ब्लॉक के परिषदीय व आंगनवाड़ी केंद्रों पर हजारों छात्र छात्राओं को चिकित्सको व शिक्षकों के द्वारा एबेंडाजोल की खुराक खिलाई गई।


प्रदेश स्तर पर चले अभियान के तहत शनिवार के पिंडरा ब्लॉक के 149 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के अलावा इंटर कॉलेज व आंगनवाड़ी केंद्रों पर एबेंडाजोल की खुराक मध्याह्न भोजन के उपरांत बच्चों को दो वर्ष से ऊपर एबेंडाजोल की एक एक गोली शिक्षकों ने स्वयं बच्चो को खिलाई। प्राथमिक विद्यालय पिंडरा प्रथम पर पीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, नोडल अधिकारी डॉ अनुपम सिंह, डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रधानाध्यापिका डॉ गीता तिवारी ने छात्र छत्राओ को एबेंडाजोल की गोली दी।


इसके अलावा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गजोखर, खलिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कालेज, दबेथुवा स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर, फूलपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चो को दवा खिलाई गई। इसके अलावा कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी, समोगरा, करखियाव, पिण्डराई व प्राथमिक स्कूल जमापुर, सिंधोरा प्रथम, थानारामपुर, फूलपुर, सुरही समेत अनेक विद्यालयों में दवा दी गई। बीईओ पिंडरा विनोद मिश्रा ने कही स्कूलों का निरीक्षण कर दवा का वितरण करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here