पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा विधान सभा क्षेत्र के धौकलगंज बाजार के चौराहे पर हुए भारी जल जमाव व बार-बार शिकायत के बावजूद भी जल निकासी की व्यवस्था न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार के दोपहर इकट्ठा होकर सड़क पर धान लगाकर विरोध प्रदर्शन किया|

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना रहा की जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से पूरा बाजार और चौराहा बरसाती पानी से बज बजा रहा है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई पहल नही किया जा रहा है हालात यह हो गया है कि बाजार की सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है तथा महामारी फैलने की भी आशंका बढ़ गई है। धान रोप कर सांकेतिक प्रदर्शन करने वालों में डॉक्टर विवेक सिंह कांग्रेस के साथ जिला उपाध्यक्ष राजूराम, प्रकाश सिंह, विधि विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश सिंह, जिला सचिव राकेश सिंह, रिशु, आनंद सिंह जिला सचिव, पप्पू सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here